लाठी-डंडों के साथ पहुंचे आरोपियों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद
गोंदिया के निर्दलीय विधायक विनोद अग्रवाल के जनसंपर्क कार्यालय पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने आज 27 जून सोमवार को दोपहर 1:00 बजे की तोड़फोड़ ,
शिवसेना कार्यकर्ता लाठी-डंडों के साथ पहुंचे थे तथा निर्दलीय विधायक विनोद अग्रवाल के घर तथा दफ्तर के बाहर तैनात सुरक्षा कर्मी के साथ शिव सैनिकों की बहस हुई जिसके बाद उन्होंने तोड़फोड़ शुरू कर दी।
इस मामले को लेकर निर्दलीय विधायक विनोद अग्रवाल के परिजनों की ओर से शहर थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है ।
बता दें कि विनोद अग्रवाल ने एकनाथ शिंदे गुट और भाजपा को अपना समर्थन घोषित किया है जिसके बाद शिवसेना की ओर से यह कार्रवाई हुई है।
हमलावर आरोपियों के चेहरे विधायक विनोद अग्रवाल के घर ( जनसंपर्क कार्यालय ) के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुके हैं ,
पुलिस मामले की जांच में जुटी है
शिवसेना शहर प्रमुख लोकेश (कल्लू) यादव ने कहा- वे 20 जून को ही शिवसेना से दे चुके हैं इस्तीफा जब हमने संदर्भ में शिवसेना शहर प्रमुख तथा पूर्व नगरसेवक लोकेश कल्लू यादव से प्रतिक्रिया ली तो उन्होंने कहा- वे व्यक्तिगत कारणों के चलते गत 20 जून को ही अपना त्यागपत्र जिला प्रमुख पंकज यादव को देकर शिवसेना पार्टी छोड़ चुके हैं।
निर्दलीय विधायक के घर तथा जनसंपर्क कार्यालय पर हुए घटनाक्रम की निंदा करते हुए उन्होंने कहा- लोकतंत्र में यह रास्ता सही नहीं है। पूर्व नगरसेवक कल्लू यादव ने अपने दिए इस्तीफे का पत्र नागपुर टुडे को प्रेषित किया है।
रवि आर्य