गोंदिया। गोंदिया जिले का अर्जुनी मोरगांव तहसील के ग्राम वड़ेगांव स्थित संरक्षित वन परिक्षेत्र से लगे बंदया जंगल इलाके में बाघ ने एक महिला पर अचानक हमला कर दिया जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार 12 जनवरी के दोपहर 12 बजे के आसपास ग्राम वड़ेगांव निवासी आशा संदीप ताराम ( उम्र 26 ) यह गांव 6 अन्य महिलाओं के साथ बंदया जंगल इलाके में घर के चूल्हे के ईंधन हेतु लकड़ियां इक्कठा करने गई थी कि तभी वहां झाड़ियों में छुप कर बैठे बाघ ने अचानक आशा ताराम पर जानलेवा हमला कर दिया।
इसी बीच आसपास मौजूद अन्य महिलाएं खुद की जान बचाने हेतु गांव की ओर दौड़ पड़ी लेकिन बाघ ने आशा ताराम के गले और पेट पर पंजों व दांतों से धावा बोल उसकी जान ले ली।
भागकर गांव पहुंची महिलाओं से जैसे ही लोगों को यह जानकारी मिली उन्होंने वन विभाग अधिकारियों को सूचित किया।
सहायक वन संरक्षक दादा राऊत एवं केशोरी थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक सोमनाथ कदम के नेतृत्व में वन व पुलिस विभाग के कर्मचारियों का दल घटनास्थल पर पहुंचा तो आशा मृत अवस्था में पड़ी थी।
पति गया मजदूरी काम पर , पत्नी की हो गई मौत , दो नन्हे बालक हुए अनाथ
बाघ को आसपास सर्च करने के बाद उस स्थान पर ट्रैप कैमरा लगाया गया है।वन अधिकारियों के मुताबिक यह संरक्षित वन क्षेत्र है तथा इस इलाके में 3 बाघों का मूमेंट है ।
कौन से बाघ ने हमला किया है इसके खुलासे हेतु खुफिया ट्रैप कैमरा लगाया गया है साथ ही आसपास के ग्राम वासियों से संरक्षित वन क्षेत्र में न जाने तथा सावधानी बरतने को कहा गया है।
पोस्टमार्टम पश्चात लाश शव विच्छेदन हेतु शासकीय अस्पताल भेज दी गई है।
टाइगर के हमले में जिस आशा संदीप ताराम नामक 26 वर्षीय महिला की मौत हो गई है उसका पति संदीप कलीराम ताराम यह बेंगलुरु ( कर्नाटक) में मजदूरी करने हेतु गया हुआ है तथा गांव के घर पर आशा और उसके दो बच्चे प्रफुल्ल ( 3 वर्ष ) नम्रीत (5 माह ) अकेले मौजूद थे इसी बीच यह दुखद घटना हो गई ।
मां की मृत्यु के बाद 3 वर्षीय नन्हा बालक और दूध मुंहा बच्चा अनाथ हो गए हैं।
अर्जुनी मोरगांव के तहसीलदार के अव्हाल रिपोर्ट के बाद वन विभाग अधिकारियों ने नियम अनुसार तत्काल आर्थिक सहायता के तौर पर 25 हजार की राशि मृतक के परिजनों को सौंपी है।
क्योंकि मृत्यु बाघ के हमले में हुई है इसलिए मृतका के परिजनों को 20 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता वन विभाग से मिलने की उम्मीद है।
बता दें कि बाघ के हमले में महिला की हुई मौत के बाद ग्रामीण दहशत में है।
रवि आर्य