गोंदिया : मुगल शासक औरंगजेब की कब्र पर महाराष्ट्र में सियासत गरमाई हुई है , अब तो नौबत औरंगजेब की कब्र को तोड़ने तक पहुंच गई है , लोगों के मन में सवाल है कि आखिर यह मजार मकबरा है कहां और इस पर बवाल क्यों है ?
आज 17 मार्च सोमवार को पूरे महाराष्ट्र में विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल द्वारा छत्रपति संभाजी महाराज नगर में क्रूर शासक औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए विरोध प्रदर्शन हो रहे है ।
गोंदिया बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद में कब्र हटाने के लिए विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा- कि अगर सरकार कब्र नहीं हटती तो बाबरी जैसा अंजाम की धमकी दी गई है , विरोध स्वरूप गोंदिया कलेक्टर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महाराष्ट्र को ज्ञापन प्रेषित किया गया है
दिए प्रतिवेदन में कहा गया है कि विदेशी आक्रमणकारी बाबर के वंशज औरंगजेब की कब्र छत्रपति संभाजी नगर में स्थित है। दरअसल, औरंगज़ेब की मृत्यु अहिल्या देवी नगर में हुई थी और बाद में उनके शरीर को निकालकर छत्रपति संभाजी नगर में दफनाया गया था और वहीं उनकी कब्र बनी ।
औरंगजेब की क्रूरता के हैं अनगिनत किस्से
मुगल शासक औरंगजेब ने ही सिख गुरु तेगबहादुर की हत्या की थी। सिख गुरु गोबिंद सिंह के दो बच्चों को सिर्फ इसलिए दीवार पर जिंदा चुनवा दिया गया क्योंकि वे मुसलमान नहीं बनें। आक्रमणकारी औरंगज़ेब ने धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज की अवर्णनीय क्रूर तरीके से हत्या कर दी। उसने श्री काशी विश्वेश्वर का मन्दिर तोड़ दिया, उसने मथुरा के सुन्दर मन्दिर नष्ट कर दिये। गुजरात के सोमनाथ मंदिर में एक बार फिर तोड़फोड़ की गई. त्र्यंबकेश्वर मंदिर, जेजुरी गढ़ पर हमला किया। औरंगजेब हिंदुओं को मुसलमान बनना चाहता था उसने ना सिर्फ जजिया कर लगाया बल्कि हजारों हिंदुओं की लाशों को गांव के बाहर ढेर लगा दिया गया और हिंदुओं का बेरहमी से कत्लेआम किया गया।
भारतीयों पर अत्याचार करने वाली की कब्र को क्यों सजा कर रखा है ?
बड़े पैमाने पर हिंदुओं का तलवार के दम पर जबरन धर्मांतरण भी किया गया ऐसे क्रूर शासन औरंगजेब का कोई भी स्मारक या कब्र पूरी तरह से स्वतंत्र भारत में गुलामी और अंतहीन यातना का प्रतीक है। हम सरकार और शासन प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि इस कब्र को पूरी तरह से नष्ट कर दें।विदेशी आक्रमणकारियों का कोई भी निशान नष्ट किया जाना चाहिए। हालाँकि, हमें उचित तरीके से इस कब्र को पूरी तरह से हटा देना चाहिए और अगर ऐसा नहीं किया गया, तो विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू समाज छत्रपति संभाजी नगर के साथ मिलकर कार सेवा के लिए मार्च करेंगे और औरंगज़ेब की कब्र को नष्ट कर देंगे ।
संभाजी महाराज के सम्मान में , विहिप- बजरंग दल मैदान में , सौंपा ज्ञापन
गोंदिया कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल में देवेश मिश्रा, प्रान्त सहमंत्री, नवीन जैन, प्रान्त संयोजक, मुकेश उपराडे, जिला सहमंत्री, महेंद्र देशमुख, जिला सत्संग प्रमुख, अंकित कुलकर्णी, जिला संयोजक हार्दिक जिवानी, जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख विठ्ठल कोठेवार, जिला मंदिर अर्चक प्रमुख, प्रमोद कोठारी, नगर अध्यक्ष, हरीश अग्रवाल, नगर मंत्री, दिलीप रक्से, नगर सहमंत्री, जितेंद्र राणा, दिलीप कुंगवानी, विशाल शुक्ला, अनिल सदन, भोला कोकाटे, भूमेश डहारे, ओमप्रकाश तिवारी, सागर परिहार, आशीष टेंभरे, कोमल रहांगडाले, भूपेंद्र श्रीवास, अनिल बिसेन, हितेश कोडवानी, बन्नी कनोजिया, शैलेन्द्र मिश्रा, संजय पटेल, अशोक हेमने, अजय यादव, अजय जैन, बबलू गभने, लवकेश मिश्रा, आशीष कटरे, पंकज मिश्रा, प्रदीप बिसेन, कोमल धोटे, नितिन जिंदल, रोहित श्रीभाद्रे, अजय अग्रवाल, सोनू गौतम, ओमप्रकाश तिवारी, समरित नशीने, आदि का समावेश था।
रवि आर्य