गोंदिया। नेशनल हाईवे क्रमांक 6 पर मंगलवार आधी रात के बाद नागपुर से रायपुर की ओर जा रहा तेज रफ्तार ट्रक , ग्राम धोबीसराड़़ के पास खड़े नादुरुस्त ट्रक से जा भिड़ा ।
इस दौरान नादुरुस्त ट्रक को ठीक करने में जूटे उसके ट्रक ड्राइवर और क्लियर को संभालने का मौका भी नहीं मिल सका, इसके चलते इस हादसे में सड़क पर ट्रक की दुरूस्ती कर रहे चालक और क्लीनर सहित ठोकर मारने वाले ट्रक के चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रक की टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों के परखच्चे उड़ गए सूचना मिलने पर देवरी पुलिस मौके पर पहुंची तथा खड़े ट्रक को ठोकर मारने वाले ट्रक क्रमांक MH 16 / CD 8777
के अंदर कैबिन में फंसे चालक अनवर खां अख्तर खां पठान ( 21 , वार्ड क्रं.03, दुसारबिड, त. सिंदखेराजा, जि. बुलढाणा ) के शव को बाहर निकल गया और सड़क पर लहूलुहान मृत अवस्था में पड़े ट्रक क्रमांक MH 34/ BG 5074 के चालक रोशन भीमराव सोनवाने ( 35 , निवासी टाकड़ी पोस्ट-जहांगीर जिला अमरावती ) और क्लीनर प्रमोद नामदेवराव इंगले (40 , निवासी टाकड़ी पोस्ट जहांगीर जिला अमरावती ) के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम हेतु देवरी जिला उप स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
पुलिस मृतकों के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।
नागपुर टुडे को मामले की जानकारी देते देवरी पुलिस ने बताया- घटना रात 12 से 12:30 बजे के दरम्यान देवरी तहसील के ग्राम धोबीसराड़़ निकट घटित हुई।
एक ट्रक में समान लदा हुआ था और दूसरा ट्रक खाली था , खाली ट्रक नादुरुस्त था जिसकी रिपेयरिंग ट्रक ड्राइवर और क्लीनर कर रहे थे।
सड़क पर खड़े खराब ट्रक के पीछे के इंडिकेटर और पार्किंग लाइट बंद थी तथा इलाके की स्ट्रीट लाइट भी बंद थी जिससे चालक को सामने खड़ा नादुरुस्त ट्रक दिखाई नहीं दिया और वह उससे जाकर भिड़ गया।
बहरहाल इस प्रकरण के संदर्भ में देवरी पुलिस ने फरियादी हवलदार नरेश गायधने ( बक्कल नंबर 878 ) की शिकायत पर लापरवाही पूर्वक सड़क पर ट्रक खड़ा कर उसकी दुरूस्ती करने वाले मृतक चालक- रोशन भीमराव सोनवाने के खिलाफ धारा 283, 304 का मामला पंजीबद्ध किया है प्रकरण की जांच देवरी थाने के पुलिस निरीक्षक प्रवीण डांगे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक गंगाकुचर कर रहे हैं।
रवि आर्य