Published On : Wed, Jun 10th, 2020

गोंदिया: बेकाबू कार ने फ्रूट ठेले को मारी टक्कर , फल विक्रेता की मौत

Advertisement

कार टैक्सी परमिट , स्वास्थ्य विभाग में लगी है

गोंदिया: आमगांव रोड पर रिलायंस पेट्रोल पंप से फूलचूर तालाब के बीच अन्नपूर्णा राइस मिल के सामने 9 जून मंगलवार रात एक तेज रफ्तार सिल्वर रंग की टाटा इंडिगो बेकाबू कार ने सड़क पर सामने जा रहे फल विक्रेता को बीच रास्ते उड़ा दिया हादसा इतना भयावह था कि तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने पर फ्रूट का ठेला तहस-नहस हो गया तथा कार क्रमांक MH-35 /NB-1170 के सामने का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया और गरीब फल विक्रेता की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि आरोपी कार चालक पवन राऊत को गोंदिया ग्रामीण पुलिस ने डिटेन किया है।
घटना के संदर्भ में जानकारी देते गोंदिया ग्रामीण थाना प्रभारी अतुलकर ने बताया -घटना रात 8:30 से 9:00 के बीच घटित हुई।

Gold Rate
15April 2025
Gold 24 KT 93,500/-
Gold 22 KT 87,000/-
Silver / Kg - 95,800/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

फल विक्रेता ठेला खींचकर अपने घर की ओर जा रहा था इसी दौरान राइस मिल के सामने तेज रफ्तार कार ने रॉन्ग साइड जाकर उसे उड़ा दिया ।
ठेले की टूट-फूट हो गई और फल सड़क पर बिखर गए तथा कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।

यह दुर्घटनाग्रस्त कार टैक्सी परमिट पर है संभवत कार को जिला अस्पताल में किराए पर लगाया गया होगा इसलिए कार के शीशे पर जिला स्वास्थ्य विभाग का कागज चिपका है।

बहरहाल पुलिस ने फरियादी महेंद्र गुलाबचंद बघेल (33, फूलचूर ) के शिकायत पर आरोपी कार चालक पवन राऊत ( 28 , गौतमनगर ) के खिलाफ धारा 279 ,304 (अ ) गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है ।
प्रकरण की जांच पुलिस उप निरीक्षक भोर कर रहे हैं

– रवि आर्य

Advertisement
Advertisement