Published On : Tue, Jan 16th, 2024
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: नकल में अकल , 7 अंडरवियर के अंदर छिपाया था मोबाइल

जवान पद भर्ती परीक्षा के दौरान मेटल डिटेक्टर जांच में खुली पोल तो देख कर चौंक गए सभी , परीक्षार्थी के खिलाफ मामला दर्ज
Advertisement

गोंदिया: कहते है- नकल के लिए भी अकल चाहिए.. कुछ इस तरह ही एक परीक्षार्थी ने अपनी अकल दौड़ाई और एक के ऊपर एक इस तरह 7 अंडरवेयर पहनकर उसमें अपना मोबाइल फोन छिपा दिया लेकिन उसका नकल का यह फंडा भी नाकाम हो गया। प्राप्त जानकारीनुसार राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की ओर से लघु लेखक , जवान, वाहन चालक एवं चपरासी पद भर्ती के लिए 8 जनवरी से 14 जन. तक गोंदिया जिले के परीक्षा केंद्र राजीव गांधी आयटीआय तिरोड़ा में परीक्षा शुरू थी।

13 जनवरी के दोपहर जवान परीक्षा की ऑनलाइन परीक्षा शुरू होनी थी इसके पूर्व दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे परीक्षार्थियों का प्रवेश किया जा रहा था। इन परीक्षार्थियों की एमएसएफ कम्पनी के प्रतिनिधियों द्वारा बारी-बारी से जांच कर उन्हें परीक्षा केंद्र के लिए छोड़ा जा रहा था, इस दौरान एमएसएफ कम्पनी की एक महिला व 2 पुरूष कर्मचारियों को जांच के दौरान एक विद्यार्थी पर संदेह हुआ और उसपर नजर रखी गई।

Gold Rate
Friday 07March 2025
Gold 24 KT 86,300 /-
Gold 22 KT 80,300 /-
Silver / Kg 97,700 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

परीक्षार्थी की हरकतें देखकर धिरज (19 , निवासी टाकडी वाडी, त. गंगापुर जिला. औरंगाबाद) की फ्रिस्कींग रूम में जाकर पुनः जांच की गई तो मेटल डिटेक्टर से तलाशी के दौरान एक के ऊपर एक पहने हुए 7 अंडरवियर के अंदर एक मोबाइल फोन छिपा हुआ पाया गया।

ब्लूटूथ के जरिए नकल किए जाने के उद्देश्य से यह मोबाइल फोन छुपाया गया था, जिसकी जानकारी राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के निरीक्षक अतुल पुरणदास बंसोड़ (40) को दी गई।

इस संदर्भ में अब फिर्यादी अतुल बंसोड की रिपोर्ट पर आरोपी परीक्षार्थी के खिलाफ अ.क्र. 028/24 की धारा 7, महाराष्ट्र विद्यापीठ बोर्ड एवं अन्य परीक्षा में होने वाले गैरव्यवहार के प्रतिबंध अधिनियम 1982 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

रवि आर्य

Advertisement