गोंदिया। वैशाखी महीने की पूर्णिमा को चांद की चांदनी रहती है इसमें वन्य जीव दूर से ही बिना कृत्रिम लाइट के आसानी से नजर आ जाते हैं इसलिए उजली चांदनी रात में नवेगांव नागजीरा व्याघ्र प्रकल्प ( टाइगर रिजर्व ) में वन्यजीव गणना 12 मई 2025 को की जाएगी , जिसके लिए वन विभाग ने नवेगांव नागजीरा दोनों जोन में तैयारी पूरी कर ली है।
इस गणना में वन्य जीव प्रेमी , आम नागरिकों के अलावा विभिन्न प्रकृति प्रेमी संगठन के सदस्य इस तरह लगभग 350 लोग शामिल होंगे।
19 अप्रैल से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू , एंट्री फीस प्रति व्यक्ति 2000
इच्छुक व्यक्तियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण फार्म 19 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से उपलब्ध होगा। पंजीकरण स्वीकार करने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल रात 10:00 बजे तक है।
प्रतिभागी की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा गूगल फॉर्म का उपयोग करके अलग से आवेदन करना होगा।
प्रत्येक फॉर्म के लिए 200 रुपए ऑनलाइन भुगतान , गैर वापसी योग्य आवेदन शुल्क देना होगा तथा बिना आवेदन वाले फार्म अस्वीकार कर दिए जाएंगे।
70 मचान से पर्यटक पशु गणना की प्राकृतिका का करेंगे अनुभव
नवेगांव नागजीरा टाइगर रिजर्व में वन्य जीव गणना हेतु संबंधित क्षेत्र में 70 से अधिक मचान बनाए जा रहे हैं एक मचान पर अधिकतम चार लोगों को जगह दी जाएगी यानी प्रत्येक मचान पर केवल दो प्रतिभागी ( पर्यटक ) व कर्मचारी होंगे सभी के लिए विधिवत हस्ताक्षरित क्षतिपूर्ति बॉन्ड अनिवार्य किया गया है।
गणना में शामिल चयनित प्रतिभागियों को 24 अप्रैल 2025 को सूचित किया जाएगा जिसके लिए उन्हें भागीदारी शुल्क प्रति व्यक्ति 2000 का भुगतान 27 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन जमा करना होगा
प्रतिभागियों को 12 मई 2025 की शाम को पैक्ड डिनर और 13 मई की सुबह नाश्ते के साथ आरओ शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रतिभागियों को भोजन के पैकेट और पानी की बोतल लाने की अनुमति है लेकिन प्लास्टिक बैग ( पॉलिथीन ) , प्लास्टिक की बोतल और खाद्य कंटेनर ले जाना सख्त वर्जित है ।
शारीरिक रूप से फिट और जोखिम के लिए सहमत हैं , देनी होगी गारंटी
वन्य जीव गणना में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को यह गारंटी देनी होगी कि निसर्ग अनुभव गतिविधि के लिए वह शारीरिक रूप से स्वस्थ और फिट है और सभी प्रकार के जोखिम से वह सहमत हैं और जंगल में ठहरने की पूरी जिम्मेदारी स्वीकार करते हैं और बिना शर्त एनएनटीआर प्रशासन को किसी भी तरह के नुकसान या हानि के लिए उत्तरदाई नहीं ठहराने के लिए सहमत होता है ।
पहले-आओ , पहले- पाओ की तर्ज होंगे प्रतिभागी शॉर्ट लिस्ट
पहले आओ-पहले पाओ के तर्ज परशॉर्ट लिस्ट जारी होने के बाद व्यक्ति को अपने-अपने तय मचनों पर पहुंच कर मोर्चा संभालना होगा।
वन्य जीव विभाग की ओर से प्रतिभागियों को सलाह दी गई है कि वह अपने आराम के लिए बिस्तर की चादर और बरसात के मौसम के लिए रेनकोट साथ लेकर चलें।
अपनी बुनियादी दवाएं अपने साथ रखें क्योंकि इस क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाएं सीमित है।
चमकीला रंग के कपड़े ना पहननें , फीके रंग के या छलावरण वाले कपड़े पहनें।
फोटोग्राफी के लिए किसी भी प्रकार के कैमरे का उपयोग सख्त वर्जित है।
मचान पर रहते समय सर्च लाइट और साउंड सिस्टम का उपयोग करने से बचें और समय सारणी का ध्यान से पालन करें और सुनिश्चित करें कि आप पूर्व निर्धारित समय पर अपने बेस कैंप में वापस लौट आएं।
वन्यजीवों से बनाए रखनी होगी सुरक्षित दूरी
वन विभाग की ओर से अनुरोध किया गया है कि वन्यजीवों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें इसके अतिरिक्त जानवरों को परेशान करने से बचने के लिए किसी भी प्रकार का शरीर पर इत्र या सुगंधित उत्पाद के उपयोग से बचें।
मचान जनगणना के दौरान किसी भी दुर्घटना के लिए नवेगांव- नागजीरा टाइगर रिजर्व और उसके आयोजक जिम्मेदार नहीं होंगे।
उल्लिखित किसी भी शर्त मानदंड नियम और प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर प्रतिभागियों को नवेगांव नागजीरा टाइगर रिजर्व द्वारा उत्तरदाई बनाया जाएगा।
मचान जनगणना को किसी भी अप्रत्यक्ष कारण से स्थगित /रद्द किया जा सकता है जिसके लिए नवेगांव नागजीरा टाइगर रिजर्व को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।
प्रतिवर्ष वन्य जीव गणना की जाती है जिसके लिए प्रकृति प्रेमी वर्ष पर इंतजार करते हैं ।
चंद्रमा के प्रकाश के बीच व्याघृ प्रकल्प में मुक्त संचार कर रहे विविध वन्य जीवों की जनगणना कर , पंजीकरण किया जाएगा इस रोमांचक कर देने वाले क्षण के आप साक्षी बन सकते हैं इसके लिए नियमों का पालन करना भी जरूरी है।
रवि आर्य