Advertisement
नागपुर: आखिर कड़ी मेहनत करने के बाद नागपुर ग्रामीण पुलिस विभाग ने गोंडखैरी में चल रही रेव पार्टी पर छापा मार कार्रवाई की. इस कार्रवाई में पुलिस को बड़े सेक्स रैकेट के उजागर होने की शंका है. कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए पुलिस अधीक्षक राकेश ओला ने कड़ी मेहनत की.
मिली जानकारी के मुताबिक कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पैसे गिनने की मशीन जब्त की है. बताया जाता है कि गोंड़खैरी में आज तक जिस्म फरोशीवाले अड्डों की सभी रेड फेल हो चुकी हैं. इस रेड में बड़े नाम उजागर होने की उम्मीद है. यही नहीं पहले की असफल रेड को लेकर पुलिस लिंक के भी तार खुल सकते हैं.
More details awaited..