Advertisement
पशु बाजार में मवेशियों की वध के लिए ब्रिकी पर पाबंदी लगाने के लिए केंद्र सरकार जो नोटिफिकेशन लाई थी अब उसको वापस लेने की तैयारी हो रही है। पर्यावरण और वन मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, पिछले हफ्ते इसके लिए कानून मंत्रालय को लिखा जा चुका है। बताया गया है कि सरकार उस नोटिफिकेशन को कुछ वजहों से दोबारा देखने के लिए वापस ले रही है।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, मंत्रालय ने इस नोटिफिकेशन के संबंध में बाकी राज्यों ने उनकी राय मांगी थी। केंद्र सरकार की इस नोटिफिकेशन पर काफी विवाद हुआ था, माना जा रहा था कि सरकार ने ऐसा अपनी पार्टी की विचारधारा से प्रेरित होकर किया है। उस दौरान गाय के नाम पर हिंसक घटनाएं भी सामने आ रही थीं।