नागपुर: रोहित वेमूला की दुसरी बरसी के मौके पर मुस्लिम यूथ लीग नागपुर (महाराष्ट्र) ने जय भीम पार्क सिद्धार्थ नगर, टेका नागपुर (उत्तर) में मोमबत्ती की रोशनी में प्रदर्शन करके रोहित वेमूला व जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद के लिए इंसाफ की मांग की।
इस अवसर पर मुस्लिम यूथ लीग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जुबैर खान ने सरकार से मांग की के मुस्लिम व दलित समाज पर हो रहे धर्म व जाति के नाम पर अत्याचार व शैक्षणिक संस्थानों में बड़ रही नफरत व सांप्रदायिकता के वातावरण पर रोक लगनी चाहिए।
इस अवसर पर जुबैर खान (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष – मुस्लिम यूथ लीग), सद्दाम अशरफी (सह-संयोजक, मुस्लिम यूथ लीग नागपुर), मनोरमा डोमने, पंकज ढोकने, जुबैर अली, अश्विन जानबंधु, पंकज कोटांगले, रोमी धावड़े, इरशाद अहमद, मुकेश महाजन, निरज मेश्राम, आशीष खांडेकर, नवेद अहमद, प्रवीण खोब्रागड़े, आकाश डोमने, कामिल बेग, कादिर खान, प्रफुल इंगले और कई मुस्लिम और दलित युवा उपस्थित थे।