नागपुर: सरकार ने किसानों को सिंचाई के लिए सक्षम बनान के मकसद से काम करना शुरू कर दिया है। अब ड्रिप के लिए 10 प्रतिशत अनुदान में बढ़ोत्तरी करने का निर्णय सरकार ने लिया है। खास बात यह है कि इस अनुदान के लिए ऑन लाइन आवेदन की अवधि भी बढ़ा दी गई है।
जिला कृषि अधीक्षक एम.बी. शेंडे ने बताया कि पहले ऑर्चर्ड (बगीचों) के किसानों को 45 प्रतिशत अनुदान मिलता था साथ ही अन्य किसानों को 35 प्रतिशत अनुदान दिया जाता था। लेकिन इस अनुदान को दोनों श्रेणियों के लिए 10 प्रतिशत बढ़ाते हुए बगीचे के ड्रिप के लिए 55 प्रतिशत और आम खेती के लिए 45 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। इसके लिए ऑन लाइन आवेदन की अवधि को भी बढ़ाया गया है। पहले यह आवेदन डेढ़ महीने के लिए होता था, जो अब आठ महीनों तक के लिए बढ़ा दिया गया है। अब किसान ड्रिप सिंचाई के अनुदान के लिए 1 मई से 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे।