Published On : Fri, Sep 9th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति” बीमा योजना की आयु सीमा 65 से 70 वर्ष करें सरकार: अश्विन मेहाड़िया

Advertisement

छटब्ब् ने उपजिल्हाधिकारी श्रीमती विजयाजी बनकर को “प्रधानमंत्री जीवन ज्योति” बीमा योजना की आयु सीमा बढ़ाने हेतु प्रतिवेदन दिया

विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष श्री अश्विन प्रकाश अग्रवाल (मेहाड़िया) के नेतृत्व में चेंबर के पदाधिकारीमंडल ने नागपुर की माननीय उपजिल्हाधिकारी श्रीमती विजया जी बनकर से उनके कार्यालय मुलाकात कर “प्रधानमंत्री जीवन ज्योति” बीमा योजना की आयु सीमा बढ़ाने हेतु प्रतिवेदन दिया।

Gold Rate
Thursday 09 Jan. 2025
Gold 24 KT 77,900 /-
Gold 22 KT 72,500 /-
Silver / Kg 90,600 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

श्री अश्विन प्रकाश अग्रवाल (मेहाड़िया) ने माननीय उपजिल्हाधिकारी श्रीमती विजया जी बनकर व्यापारियों की ओर से दुपट्टा व पुष्पगुच्छ देकर उन्हें चेंबर की गतिविधियों से अवगत कराते हुये बताया कि चेंबर सदैव ही व्यापारी के हितार्थ कार्य करता आ रहा है तथा व्यापारियों की समस्याओं एवं परेशानियों को हल कराने के सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थाओं के साथ समन्वय बनाकर उनके मध्य सेतु का कार्य करता है।

चेंबर के उपाध्यक्ष श्री अर्जुनदास आहुजा ने श्रीमती विजयाजी बनकर से निवेदन करते हुये कहा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्रीजी ने व्यापारियों को प्रोत्साहित करने हेतु “प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना” क्रियान्वित की है। वर्तमान में इस योजना की आयु सीमा 50 वर्ष तक है। व्यापारी भाईयों को इस योजना का पूर्ण लाभ मिलने हेतु अन्य बीमा योजनाओं की तरह ही इस योजना की उम्र की सीमा को बढ़ाया जाना चाहिये।

चेंबर की सरकारी योजना उपसमिती के संयोजक – राकेश गांधी ने कहा कि चेंबर इस प्रतिवेदन के द्वारा आपके माध्यम से सरकार से यह मांग करते है की प्रिमियम भरने की आयु 50 वर्ष तक ही रहे लेकिन उसकी बीमा की अवधि 65 वर्ष तक की जाये एवं बैंक द्वारा क्लेम देते समय उसकी आयु सीमा कम से कम 65 से 70 वर्ष की जाएं। अतः सरकार ने इस ज्ञापन पर विशेष ध्यान देकर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की आयु सीमा बढ़ाना चाहिये।

चेंबर के सचिव श्री रामअवतार तोतला ने कहा कि हमें आशा सहित पूर्ण विश्वास है आप चेंबर द्वारा दिये गए निवेदन पत्र का संज्ञान लेकर “प्रधानमंत्री जीवन ज्योति” बीमा योजना की आयु सीमा बढ़ाने में सहयोग कर व्यापारियों एवं आमजनता को राहत दिलायेंगे।

इस अवसर पर चेंबर के सर्वश्री – अध्यक्ष – अश्विन प्रकाश अग्रवाल (मेहाड़िया), उपाध्यक्ष – अर्जुनदास आहुजा, फारूकभाई अकबानी, स्वप्निल अहिरकर, सचिव – रामअवतार तोतला, सहसचिव – शब्बार शाकिर, राजवंतपाल सिंग तुली व जनसंपर्क अधिकारी – हेमंत सारडा उपस्थित एवं सरकारी योजना उपसमिती के संयोजक – राकेश गांधी उपस्थित थे।
उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा सहसचिव दीपक अग्रवाल ने दी।

Advertisement