Published On : Thu, Nov 6th, 2014

अहेरी : राज्यपाल ने लिया वनविभाग की योजनाओं का जायजा

Advertisement


बेरोज़गार संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन

Rajyapal2
अहेरी (गड़चिरोली)।
हाल ही में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव ने ज़िले के वनविभाग का निरीक्षण किया. वे वनविभाग के शॉ मिल पहुँच कर वहाँ चल रही अगरबत्ती योजना की प्रक्रिया का निरीक्षण किया. साथ ही वन विभाग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की सविस्तार जानकारी ली. वन विभाग चारोली, लाख, झाड़ू, बांस की योजना चला रहा है. अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी सम्पदा मेहता, मुख्य वनसंरक्षक वी.एस.के. रेड्डी, आलापल्ली वनविभाग के उपवनसंरक्षक हेमन्त मीणा, उपविभागीय अधिकारी जीतेन्द्र पाटिल, तहसीलदार कुणारपवार की मौजूदगी रही.

राज्यपाल ने वनविभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का भी निरीक्षण कर प्रशंसा की. उसके बाद वे अहेरी से आगे कूच कर रहे ही थे कि उनके काफिले को बेरोज़गार संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने रोक लिया. जिसके बाद राज्यपाल ने उनसे बात की. समिति की ओर से उन्हें एक ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें पेसा क़ानून रद्द करने, गैर-आदिवासी वनभूमि के पट्टे देने, मालेवार समाज की जाति सम्बन्धी समस्या, गड़चिरोली ज़िले में सुशिक्षित बेरोज़गारों की समस्या व अहेरी ज़िले के सम्बन्ध में चर्चा की गई. जिस पर राज्यपाल ने विचार करने का उन्हें आश्वासन दिया। उस वक़्त समिति के सुभाष घुटे, प्रज्ज्वल नागुलवार कार्याध्यक्ष अहेरी जिला निर्माण समिति, सागर डेकाटे, अनिल पंचफल्लीवार, अमोल ऊर्जे, बिच्छू गावंडे, मिलिंद घोंड, गणेश केसनवार, गणेश मनिपल्ली, दमोदर मडावी के साथ अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.
Rajyapal

Advertisement
Today's Rate
Sat 21 Dec. 2024
Gold 24 KT 76,400/-
Gold 22 KT 71,100/-
Silver / Kg 88,000/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement