लाक डाऊन् मे हर सप्ताह की तरहा आज भी खामला मे अनाज व सब्जियां बाटी गयी देश और दुनिया मे चल रहा कोरोना की वजह से सब कुछ बंद है इस मे रोज कमओ रोज खाओ वाले लोग बहुत परेशान हैं काम धंदा बंद है
सरकार भी सहयोग कर रही जिसको जहा से मिले वो वहां से मदद ले रहा देश मे कोई भूखा न सोये ये सोच हमारे महारास्ट्र के पुर्व मुख्यमंत्री महारास्ट्र राज्य के विपक्ष नेता श्री देवेन्द्र जी फंडनविस हमारे लाड़ले नेता व नागपुर शहर के महपौर श्री संदीप जी जोशी से प्रेरित होके मै खामला निवासी विनोद जेठानी भा,ज,पा , व्यापारी आ घा डी नागपुर कोषा अध्यक्ष व जेठानी परिवार खामला जब से देश में मे यह बंद हुआ है तब से आज तक खामला के जरुरत मंदो को यह सेवा देता आया हूँ