Advertisement
बुलढाणा। डोंगरखंडाला के स्व. नामदेव इंगले बहुउद्देशीय संस्था की ओर से सामाजिक पहल कर बुलढाणा के जिजामाता महाविद्यालय को ग्रामगीता सदिच्छा भेंट दी है. इस दौरान जिजामाता महाविद्यालय में संस्था अध्यक्ष उमेश नामदेव इंगले, प्राचार्य अंभोरे, प्रा. सिंरसाट और संस्था के कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम में उमेश नामदेव इंगले ने कहाँ कि, विद्यार्थियों ने राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के कार्यो का स्मरण कर उनके विचार ग्रहण करे यह उद्देश है.
राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के कार्य बहुत उल्लेखनिय है तथा युवा पिढी ने उनके कार्य का अभ्यास करना चाहिए। स्वच्छता की जनजागृती के समाज कार्य युवा पिढ़ी ने करना जरुरी है. इस कार्यक्रम में अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.