मनिष पाटील फाउंडेशन का नि:शुल्क आयोजन
नागपुर: मनीष पाटिल फाउंडेशन द्वारा चंद्रमणी बुद्धा पाली विहार युनिट नं – १, चांभारणाला, , नागपूर में भव्य नेत्र परीक्षण और डिजिटल एक्स-रे शिविर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन मनीष पाटिल फाउंडेशन द्वारा कोरोना महामारी के दौरान सभी को अन्य बीमारियों से बचाने के उद्देश्य से नि:शुल्क किया गया था।
शिविर का उद्घाटन पार्षद मंगलाताई योगेश लांजेवार ने किया। क्षेत्र के नागरिकों ने नेत्र जांच व डिजिटल एक्स-रे कैंप का लाभ उठाया। इस शिबिर मे 580 लोगो की आखों की निःशुल्क जाँच की गई साथही लोगो की निःशुल्क डिजिटल जाँच की गई। ओर वरिष्ठ नागरिकों को 309 नि:शुल्क चश्मे बांटे गए। इस कैंप में विशेष रूप से सोशल डिसइंफेक्टिंग, हैंड सैनिटाइजर और मास्क का इस्तेमाल कर नियमों का पालन किया गया। इस शिविर से आंख और छाती के रोग से पीड़ित लोगों ने लाभ उठाया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. विद्यानंद गायकवाड़, उपस्थित थे। डॉ. संजय लहाने, डॉ. हेमराज वाघमारे , राजेश सांगोले , राजेंद्र सुखदेवे, अशोक गायकवाड , अमोल उके , आणि महेंद्र चवरे आदि ने प्रयास किया