Published On : Fri, Apr 1st, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

झूलेलाल जी का 1072 जन्मोत्सव का भव्य शुभारम्भ

Advertisement

सिंधी समाज के ईष्ट देवता वरुण अवतार झलेलाल जी 1072 वॉ जन्मोत्सव गाँधी सागर झूलेलाल मंदिर परिसर पर सिंधु झूलेलाल वेलफेयर सोसा के तत्वाधान मे महंत मोहनदास के सानिध्य मे अध्यक्ष रमेश जेसवानी. मेघराज मैनानी. हरिराम नागपाल. कोडूमल धनराजानि. दिपक देवसिंघानि. मनोज मोरियानी. मनोहर खुशलानी. सतीश मिरानी. एन. कुमार हरचंदानी. नारायण मोरियानी. कन्हैयालाल तलरेजा.विजय रामानी. कवल आडवाणी एवं पूर्व नगर सेवक सुरेश जगियासी. श्रीमती कंचन जगियासी के शुभ हस्ते दीप प्रज्वलित कर झूलेलाल जी की मूर्ति को मालार्पण करऔर 6 फुट लम्बी अगरबत्ती जलाकर महोत्सव का शुभारम्भ किया गया! तत्पश्चात बच्चों एवं महिलाओं के लिए सांस्कर्तिक कार्यक्रम के संयोजक सतीश मिरानी. सुनील जगियासी.

संजय धनराजानि. राम खुशलानी. राजुभाई माखीजा. सोनू मेघानी. नंदलाल ह्रदवानी मधु विधानी. योगेश उत्तमचंदानी. शंकर हरद्वानी. जय मोरियानी. प्रदीप जेसवानी. नानक आहूजा. कमलेश धनवानी. दवारा वेशभूषा स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमे करीबन 300 स्पर्धायों ने हिसा लिया कोई झूलेलाल तो कोई राम लश्मन अधिक बच्चों ने धार्मिक सजीव पात्रों का रोल निभाया! सिंधुड़ी यूथ विंग के सौजनीय से 40 मिनिट का सिंधी नाटक तौबा तौबा भगवान बचाये की प्रस्तुति की जिसका आनंद सैकड़ो की तादाद मे आये शरदलुओं ने लिया! अंत मे महंत ठकुर मोहनदास दवारा आरती पलव पहनकर झूलेलाल जी से मिनते मांगी! तत्पश्चात संस्था दवारा लंगर साहिब का आयोजन किया गया जिसका लाभ सभी शरदलुओं ने लिया!

Gold Rate
Friday 28 March 2025
Gold 24 KT 89,400 /-
Gold 22 KT 83,100 /-
Silver / Kg 101,900 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

आयोलाल झूलेलाल से गुजेगा गाँधी सागर!
झूलेलाल महोत्सव के दौरान झूलेलाल जी का 1072 वॉ जन्मोत्सव गाँधी सागर झूलेलाल मंदिर परिसर पर बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा! सुबह 6 बजे महंत ठकुर मोहनदास के शुभ हस्ते झूलेलाल जी का महा अभिषेक होंगा!7 बजे अध्यक्ष रमेश जेसवानी के शुभ हस्ते झंडावनदन किया जाएगा!9 बजे बहिराणा साहिब की पूजा अर्चना. नरेंद्र दात्रे दवारा म्यूजिकल पार्टी. 11 बजे रक्तदान महादान लाइफ बल्ड बैंक दवारा मनोहर खुशलानी की संयोजकता मे किया गया है!दोपहर 12 बजे से 4 बजे लंगर साहिब. संध्या 5 बजे से पथक. घनश्याम दात्रे की म्यूजिकल पार्टी.युवा समिति दवारा फटाका शो. साईं चांदु राम सेवा मंडल दवारा सिंधी शेज निर्तिय. आदि सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन होंगा! पहली बार सायकलछाप अगरबत्ती दवारा 6 फुट लम्बी 8 इंच चौड़ी अगरबत्ती देखने को मिलेगी जो की लगातार 72 घंटे जलेंगी!गाँधी सागर झूलेलाल मंदिर से कलगिधर दरबार साहिब से सुबह 11 बजे से 4 बजे तक मनोज मोरियानी के मार्ग दर्शन मे बसों का आयोजन किया गया है!

Advertisement
Advertisement