अक्षय तृतीया के अवसर पर दादीजी सेवक परिवार के तत्वावधान में रविवार को 51 किलो मसाला चावल, 21 किलो हलवे का वितरण किया गया. यह प्रसाद वितरण दादीजी मासिक प्रसाद वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत श्री टेकड़ी रोड हनुमान मंदिर परिसर में किया गया. इस अवसर पर अनेक दादी भक्तों व परिसर ने महाप्रसाद का लाभ लिया. सर्वप्रथम श्री हनुमान जी व दादीजी की पूजा की गई. पश्चात प्रसाद का भोग अर्पित कर भक्तों में इसका वितरण किया गया. दादीजी के भजनों व जयकारे से परिसर गूंज उठा. सफलतार्थ दादीजी सेवक परिवार के सदस्यों ने अथक प्रयास किया.
Published On :
Mon, May 6th, 2019
By Nagpur Today