मुफ़्त शिक्षा अधिकार के अंतर्गत होने वाली दिक्कतों को विराम लग ही नहीं रहा है। पालकों की ओर से मो शाहिद शरीफ चेयरमैन आरटीई एक्शन कमेटी इन्हें शिकायत मिल रही है।
एक तरफ़ शिक्षा विभाग दावे कर रहा है की प्रक्रिया सोच्चरोरूप से चल रही है लेकिन परिस्थिति कुछ और है अभिभावकों को संदेश प्राप्त हुए नहीं लेकिन जिनको हुए उनका एडमिट कार्ड ही निकल नहीं रहा है अधिकांश आरटीई साईट पर पासवर्ड डालने के बाद भी साईट में बता रहा है कि ये ग़लत है लेकिन ४ बार करने पर ले रहा इस पर स्थानीय शिक्षा विभाग के अधिकारी इस संज्ञन लेने तैयार नहीं ।
शिक्षा विभाग की शर्तों से अभिभावक की समस्याएं बढ़ी हैं तीन साल के बच्चे का आधार कार्ड बाना ने के लिए पालकों को यातनाओं का सामना करना पड़ रहा है आधार कार्ड न देने पर प्रवेश प्राप्त नहीं होगा इधर आधार कार्ड सेंटर का प्रभाव है ऐसे मेय दस्तावेज़ प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि को बढ़ाने की आवश्यकता है अन्यथा कई बच्चे शिक्षा अधिकार से वंचित रहेंगे और इसके लिए शिक्षा विभाग ज़िम्मेदार रहेगा।