Published On : Wed, Feb 15th, 2017

गुढ़ी पड़वा निमित्त मुंबई-नागपुर विशेष ट्रेन

Advertisement


नागपुर:
नव विक्रम संवत यानी भारतीय नूतन वर्ष अथवा गुढ़ी पड़वा के निमित्त भारतीय रेल इस वर्ष 25 मार्च से विशेष गुढ़ी पड़वा विशेष ट्रेन चलाने जा रहा है। नागपुर से मुंबई और मुंबई से नागपुर के बीच चलाई जा रही इस विशेष ट्रेन में 1 सेकंड एसी, 2 थर्ड एसी, 4 स्लीपर, 7 साधारण द्वितीय एवं 2 एसएलआर कोच रहेंगे। 28 मार्च को गुढ़ीपड़वा होने की वजह से इस विशेष ट्रेन की शुरुवात 25 मार्च को मुम्बई से होगी। इस ट्रैन के शुरु होने से मुंबई से नागपुर आनेवाले और नागपुर से मुम्बई जानेवाले यात्रियों को सुविधा होगी।

Advertisement
Advertisement