Advertisement
उमरखेड़ (यवतमाल)। आगामी 15 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्रों पर मतदाता सहायता कक्ष (वीएससी) प्रारंभ करने के संबंध में केन्द्रस्तरीय अधिकारियों को मार्गदर्शन किया गया. मार्गदर्शन निर्वाचन अधिकारी दीपक सिंगला ने किया.
उमरखेड़ तहसील कार्यालय के सभागृह में सोमवार को मतदान केंद्रों पर केन्द्रस्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में निर्वाचन अधिकारी सिंगला के अलावा सहायक निर्वाचन अधिकारी सचिन शेजाल, महागांव के तहसीलदार श्रीराम घुगे, नायब तहसीलदार वी. बी. दासरवार आदि उपस्थित थे.