Advertisement
श्रीमद राजचंद्र मिशन द्वारा गुजराती महिलाओ ने G MC हॉस्पिटल में थेपला का किया वितरण
नागपुर- देश मे कोरोना संक्रमण के चलते कईं समस्याये सामने आयी है. नागपुर शहर में भी निराधारो को लॉकडाउन के कारण अनेक समस्याओ का सामना करना पड़ा था.
लेकिन निजी संस्थाओ की ओर से गरीबों को और जरूरतमंदों को खाने की मदद की गई थी. आज भी निराधारो को संस्थाओ की ओर से मदद की जा रही है.
ऐसे ही श्रीमद राजचंद्र मिशन द्वारा सभी बहनों की तरफ से गुजराती थेपला का GMC हॉस्पिटल में वितरण चालू है.
कीर्ति दा अजमेरा और शीतल अजमेरा की यह पहल है. प्रीति लुनावत, पूर्णिमा मेहता, जिगना शेठ नीता गोड़ा, सेजल मेहता, घेलानी, स्वाति बाजोरिया, रेशमा अजमेरा,संगीता अजमेरा,सीमा ,जेनी प्रसाद,जागृति खारा, रेणु शेठ आदि का इसमें सहयोग रहा है.