देसाईगंज (गडचिरोली)। एकलपूर मार्गपर उड़न दस्ते के दल ने शहर के सिंधू भवना समीप गुटखे से भरी मारोती व्हॅन पकड़ी. इस दौरान पुलिस ने व्हॅन से 9 पेटी गुटखा बरामद किया. आरोपी वाहन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह घटना शुक्रवार रात 10 से 11 बजे के करीब घटी.
अधिक जानकारी के अनुसार शहर में पानटपरी पर बड़े पैमाने पर खर्रा बिक्री शुरू है. पुलिस को चकमा देकर गुटखा छुपे मार्ग से तस्करी होती है. कई बार योजना बनाकर तस्करीयों को पकड़ने में पुलिस असफल होती है. ऐसी ही योजना पुलिस ने बनाकर कुरखेडा मार्ग से बड़े पैमाने में गुटखा शहर में लाए जाने की गुप्त खबर पुलिस को मिली. जानकारी के अनुसार पुलिस ने कुरखेडा, एकलपूर मार्गपर रात के दौरान पेट्रोलिंग की थी. रात 9:30 बजे मारूती व्हॅन क्र.एमएच34 एए5041 में गुटखा भरकर शहर में दाखिल होते दौरान उड़न दस्ते ने व्हॅन को रोकने की कोशिश की लेकिन वाहन चालक ने वाहन न रोकते हुए तेजरफ्तार से भागने की कोशिश की. इस वजह से पुलिस को संदेह हुआ. पुलिस ने वाहन का पीछा किया. पुलिस दूसरे मार्ग से जाने पर आरोपी वाहन अपने घर के तरफ लेजाने की कोशिश में था. लेकिन पुलिस ने सिंधु भवन के सामने उक्त वाहन को धरदबोचा. इस दौरान पुलिस ने व्हॅन से 9 पिटी सुगंधीत तंबाखू बरामद किया. बाजार में इस तंबाखू की कीमत 1 लाख 89 हजार 200 रूपए है. वही आरोपी सिंधी काॅलनी देसाईगंज निवासी जितेन्द्र राजकुमार टहलानी (27) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ भांदवी की धारा 273, 188, सह कलम 26(2)(4),30(2अ), 69 अन्न व सुरक्षा कायदा 2006 के अनुसार मामला दर्ज किया है. उक्त कार्रवाई पुलिस उपनिरीक्षक यमगर के दल ने की.