Published On : Tue, Mar 10th, 2015

अमरावती : झमाझम के साथ ओले गिरे

Advertisement

फिर बेमौसम बारीश का कहर

9 Barish
अमरावती। सोमवार की शाम फिर एक बार झमाझम बारिश के साथ ओले गिरे. शहर समेत जिले में एक सप्ताह के बाद दुबारा बेमौसम बारिश के कहर ने किसानों की नींद उड़ा दी है. बेर के आकार के ओले गिरने से गेहूं और चना के साथ ही प्याज को भी फिर एक बार नुकसान पहुंचा है.

रही-सही फसल भी गई
हालांकि मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी से सचेत हुए किसानों ने बचीकुची फसल निकाल ली. कृषि उपज मंडी में भी पिछली बारिश से अनाज भिगने से सबक लेकर पहले ही प्रबंध किये गये, लेकिन अधिकांश किसान कटाई का समय नहीं आने के कारण एक सप्ताह के बाद फिर बेमौसम बारिश के कहर के चलते अपनी रही-सही फसल बचाने में नाकाम रहने से सिर पीटने की नौबत आ गई है. शाम 5 बजे के बाद से ही मौसम बदरीला हो गया. 6.30 बजे कडकडाहट के साथ झमाझम बारिश शुरु हुई. इस बार इस बेमौसम बारिश में ओलावृष्टि का कहर बरपने से नुकसान अत्याधिक हुआ है.

Gold Rate
18 April 2025
Gold 24 KT 95,900 /-
Gold 22 KT 89,200 /-
Silver / Kg - 96,300 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement