नागपुर – सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ मंडल परिषद नागपुर द्वारा २ जून को सोमेश कुमार मण्डल रेल प्रबंधक नागपुर के हाथों से मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह एवं मण्डल सचिव बंडू रंधई की प्रमुख उपस्तिथि में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, मध्य रेल हॉस्पिटल नागपुर एवं टी टी ई लॉबी के उपयुक्त नागपुर पर कर्मचारी हेतु HAND DRYER* मशीन लगाई गई ।
श्री कुमार के हाथों से उद्धघाटन किया गया इस अवसर पर प्रवर मण्डल कार्मिक अधिकारी जी पी भगत, प्रवर मण्डल वाणिज्य अधिकारी कृष्णाथ पाटील, इसके साथ CRMS मण्डल समन्वयक जी एम शर्मा, मण्डल संघटक सी पी सिंह, कोष्याध्यक्ष संग्राम सिंह परिहार शाखाओं से अभिजीत, डी डी सिंह, ओ पी शर्मा, बंस्मनी शुक्ला, भारत ताकसंडे, बब्बू डागोर, मनोज सपकाल, संजय देशमुख, सचिन लाखे, एस आर हेड़ाऊ, जगदम्बा सिंह, पी एस उपाध्याय, आर के देहनकर, रीना आर्य, यशवंत मते, अंशु बंसोड, अश्विनी बनकर, प्रियंका मुकुंदे, स्वाति नंदागवली, अजय तिवारी, धर्मेन्द्र सिंह, ऋषाली, भारती अन्य पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे!
Covid 19 के प्रादुर्भाव में कर्मचारियों को बार बार हाथ धोने के दिशा निर्देश है इसी कारण हाथ को सुखाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिस कारण उनके रूमाल एवं अन्य कपड़े का इस्तेमाल करने से रूमाल एवं अन्य कपड़े गीले हो जाते थे इस हैंड ड्रायर मशीन के कारण कर्मचारी को अब किसी कपड़े का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी एवं कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के द्वारा यह एक उपयुक्त उपकरण कर्मचारियों को सौंपा गया!
कृपया इस खबर को आप के लोकप्रिय अखबार में प्रकाशित कर हमें अनुग्रहित करें।