Published On : Sat, Mar 31st, 2018

प्राचीन कालीन हनुमान जन्मोत्सव

Advertisement


काटोल:
काटोल शहर के मध्य तलाव के तट पर लगत प्राचीन हनुमान मंदिर में राम भक्त हनुमान जयंती पर प्राचीनकालीन स्वयंभू हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती शनिवार उल्लास के साथ मनाई प्रातः 4:00 बजे हनुमानजी का दूग्धाअभिषेक हवन पूजन सत्ता पक्ष नेता चरणसिंग ठाकुर इनके हाथों किया गया महाआरती अखंड रामायण का आयोजन किया गया.

पंडित भानुदास रामावत मंगेश रामावत में हनुमान जी का दूग्धाअभिषेक हवन किया चंदनदास वैष्णव कल्पना वैष्णव नहीं महा आरती की अखंड रामायण, हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया गया अतिथि सभापति देवीदास काठाने, राजू चरडे, किशोर गाढवे, मनीष हरजाल, नितीन गोरखेडे, राजेन्द्र काळे, वैभव विरखरे थे भानुदास रामावत मंगेश रामावत संदीप भस्मे बापू तांबुसकर अश्विनी रामावत ने सफलार्थ प्रयास वही काटोल शहर के मध्य क्षेत्र बाजार पेठ लगत खोजा ले आउट स्थिति हनुमान मंदिर में सुबह से ही भक्तो का मेला दर्शन के लिए उमड़ पड़ा था वहीं भक्तो की सेवा में मंदिर परिसर में भोजन व्यवस्था महाप्रसाद का आयोजन किया गया था। वहीं काटोल शहर तथा ग्रामीण अंचल में जगह जगह राम भक्त पवन पुत्र महाबली हनुमान जन्मोत्सव पर दर्शन के लिए भक्तों भिड़ लगी थी वहीं जगह महाप्रसाद और भोजन व्यवस्था का आयोजन किया गया था।

Today’s Rate
Tuesday 12 Nov. 2024
Gold 24 KT 75,900 /-
Gold 22 KT 70,600 /-
Silver / Kg 90,000 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement