Advertisement
नागपुर: आज सुबह करीब ८:३० बजे के आस पास टीबी वार्ड में डॉक्टरी पढ़ने वाली युवती पर किसी अज्ञात शख्स ने हमला करने की कोशिश की. हमला करने वाला सायको हो भी सकता है उस शख्स के हात में चाकु था
हालाकी युवती को मामुली खरोच आई.
मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस जांच में जुटी है।
पीड़ित युवती काफी डरी हुई है और रिपोर्ट लिखे जाने तक वह इमानवाड़ा पुलिस चौकी मे थी। अगर यह बात सही निकली तोह यह साइको सख्स का सातवाँ हमला हो गया