3 युवतियां समेत 4 फरार, 2 गिरफ्तार
म्हाडा कालोनी की घटना
बडनेरा (अमरावती)। यहां एक्सप्रेस हाइवे के पास म्हाडा कालोनी की एक रुम में अश्लिल हरकते कर रहे 3 युगलों की नागरिकों ने जमकर पीटाई की, मौका पाकर 3 युवतियां समेत 4 लोग वहां से रफुचक्कर हो गये, जबकि 2 लोगों को बडनेरा पुलिस के हवाले किया है. यह घटना रविवार की रात 9.30 बजे हुई. रविवार की रात हीरो होन्डा स्पेल्डर व स्कुटर पर सवार होकर 3 युवतियां व तीन युवकों के साथ म्हाडा कालोनी में आये, जो परिसर में एक रुम में गये, जहां वह अश्लिल हरकते करने लगे. इन लोगों पर परिसर में रहने वाले लोगों का ध्यान था, लोगों ने तत्काल ही बडनेरा पुलिस को फोन पर सूचना दी. लोगों को देखकर 3 युवतियां व 1 युवक पीछे की साइड से भाग गये, किंतु 2 युवकों को लोगों ने पकड़ लिया. जिनकी जमकर धुनाई की. एएसआइ सुरेश शर्मा पुलिस दल के साथ वहां पहुंचे, दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले गये. देर रात तक इन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
Representational Pic