Advertisement
काटोल: आज याने बुधवार सुबह से ही खिली हुई धूप थी जिससे उमस जैसे हालात पैदा हो गए थे.
लेकिन दोपहर होते होते काले बादलों ने काटोल के आसमान में डेरा ज़माना शुरू किया और दो बजे के आसपास जोरदार गरजते हुए बरसना शुरू किया.
अच्छी बरिश से मौसम में ठंडक आई जिससे आम जनजीवन को राहत मिली.