नागपुर: तहसील पुलिस ने मोमिनपुरा परिसर में गश्त के दौरान 1 गांजा विक्रेता को गिरफ्तार किया. उसका साथी भागने में कामयाब हो गया. पकड़ा गया आरोपी केजीएन होटल के पास मोमिनपुरा निवासी सोहेल खान उर्फ माया सिराज खान (23) बताया गया. बकरामंडी निवासी मुदस्सिर उर्फ गोलू अख्तर (28) भागने में कामयाब हो गया. शुक्रवार की रात पुलिस दस्ता बकरामंडी परिसर में गश्त कर रहा था. इसी दौरान सोहेल और गोलू पुलिस को देखकर भागने लगे.
पुलिस को उन पर संदेह हुआ और पीछा शुरू किया गया. मशक्कत के बाद सोहेल पुलिस के हाथ लगा लेकिन गोलू भाग निकला. पुलिस ने सोहेल के पास मिली थैली की तलाशी ली तो 1,280 ग्राम गांजा बरामद हुआ. उसने बताया कि माल गोलू ने ही बेचने के लिए दिया था. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. इंस्पेटर जयेश भांडारकर, पीएसआई स्वप्निल वाघ, एएसआई संजय दुबे, कांस्टेबल शंभूसिंह किरार, रंजीत बावने, रूपेश सहारे, कृष्णा चव्हाण, गगन यादव, यशवंत डोंगरे और रूपाली मोतीकर ने कार्रवाई को अंजाम दिया.