लोणार (बुलढाणा)। तेज रफ्तार से जा रही एक दुपहिया वाहन असंतुलित होकर सड़क के किनारे फिसलती हुई काफी दूर चली गई. इस भीषण दुर्घटना में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, दूसरा गंभीर जख्मी हो गया. यह घटना बुधवार को करीब साढ़े चार बजे लोणार मंठा रोड पर पार्डी फाटा के पास हुई.
तालुका के उसवत निवासी सिद्धेश्वर पंढरीनाथ सरोदे (40) व कानली निवासी नवनाथ रामकिसन खंडारे (30) दोनों दुपहिया क्र. एम.एच. 04 डी क्यू 1774 पर सवार होकर लोणार से उसवत की ओर जा रहे थे. पार्डी फाटा के पास पहुंचते ही रफ्तार तेज होने से चालक गाड़ी पर नियंत्रण न रख सका और दुपहिया सड़क किनारे तक फिसलती हुई काफी दूर तक चली गई. जिससे सिद्धेश्वर के सिर पर गंभीर चोट लगी और उसकी घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई. पीछे बैठे नवनाथ भी गिरकर गंभीर जख्मी हो गया. नागरिकों ने नवनाथ को उपचारार्थ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. यह दुर्घटना काफी भीषण थी. घटना से उसवत में शोक की लहर दौड़ गई है.