गोंदिया। निर्दलीय विधायक विनोद अग्रवाल के समर्थन से परिवर्तन पैनल ने इतिहास रचते हुए गोंदिया कृषि उत्पन्न बाजार समिति पर कब्जा कर लिया है।
एक तरफा मिली जीत के बाद 18 मई शुक्रवार को संपन्न हुए सभापति तथा उपसभापति के चुनाव में सभापति का पद चाबी संगठन की झोली में गया तथा विधायक विनोद अग्रवाल के खासमखास भाऊराव ऊके सभापति पद हेतु निर्विरोध निर्वाचित हुए जबकि उपसभापति पद हेतु कांग्रेस के युवा नेता राजकुमार ( पप्पू ) पटले निर्विरोध चुने गए।
बता दें कि चाबी संगठन के परिवर्तन पैनल के साथ मिलकर कांग्रेस ने गोंदिया APMC चुनाव लड़ा था तथा 18 में से 16 संचालक पदों के लिए अपने उम्मीदवार उतारे थे।
29 अप्रैल को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद भाजपा तथा राष्ट्रवादी गठबंधन के सहकार पैनल का सूपड़ा साफ हो गया वहीं निर्दलीय विधायक विनोद अग्रवाल ( चाबी संगठन ) के परिवर्तन पैनल के अलग-अलग गट से 10 उम्मीदवार चुनाव में विजयी हुए उसी प्रकार 4 संचालक कांग्रेस के इस तरह कुल 18 में से 14 उम्मीदवार परिवर्तन पैनल के चुने गए जिसमें भाऊराव ऊके , धनंजय तुरकर , जितेश टेंभरे , चेतन बहेकार ,मुरलीधर नागपुरे , मुनेश्वर राहंगडाले , अरुण गजभिए , श्यामकला पाचे , उमेश्वर चौधरी , राजकुमार पटले , राजीव ठकरेले , राधाकृष्ण ठाकुर , कौशल तुरकर , धनलाल ठाकरे तथा भाजपा- राष्ट्रवादी गठबंधन के सहकार पैनल के तीन संचालक चुने गए जिनमें सुरेश अग्रवाल , सुमित भालोटिया , विजय ऊके का समावेश है , एक संचालक शिवसेना (ठाकरे गुट ) का पंकज यादव के रूप में निर्वाचित हुआ था।
गोंदिया एपीएमसी में अब पुराना गढ़ टूट चुका है तथा विधायक विनोद अग्रवाल के नेतृत्व में चाबी संगठन और कांग्रेसी नेता अशोक ( गप्पू ) गुप्ता के नेतृत्व में चुने गए संचालक कह रहे हैं कि अब बेहतर तरीके से काम होंगे , देखना दिलचस्प होगा गोंदिया एपीएमसी में किस कदर और किस हद तक पारदर्शिता तरीके से किसानों , आढ़तियों और व्यापारियों के हितों में काम हो पाते हैं।
रवि आर्य