Published On : Fri, Aug 19th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

WCLमें HMS की अग्रसरता कायम

Advertisement

– वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) में हिंद मजदूर सभा (HMS) सदस्यता के मामले में नम्बर एक पर अपना स्थान बरकरार रखने की ओर अग्रसर है।

नागपुर – वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) में हिंद मजदूर सभा (HMS) सदस्यता के मामले में नम्बर एक पर अपना स्थान बरकरार रखने की ओर अग्रसर है।

Gold Rate
Friday 17 Jan. 2025
Gold 24 KT 79,500 /-
Gold 22 KT 73,900 /-
Silver / Kg 91,400 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

जानकारी के अनुसार सत्यापन के तीसरे दिन एचएमएस की सदस्यता का आंकड़ा 5757 रहा। बीएमएस 5186, एटक 4039 तथा इंटक की सदस्यता का आंकड़ा 3124 रहा।

दूसरे दिन के सत्यापन में एचएमएस के पक्ष में 3557 का आंकड़ा आया था। बीएमएस के खाते में 3244 सदस्य जुड़े। जबकि एटक 2449 एवं इंटक के पक्ष में 1568 का आंकड़ा आया था।

पहले दिन (16 अगस्त) को एचएमएस के पक्ष में 3007 एवं बीएमएस के खाते में 2612 सदस्य आए थे। एटक 1964 एवं इंटक की 1387 सदस्यता के आंकड़े सामने आए।

सदस्यता सत्यापन का कार्य तीन दिन और होना है। चेक ऑफ सिस्टम में श्रमिक संगठन सीटू सम्मिलित नहीं है।

उल्लेखनीय यह है कि पिछले कुछ वर्षो खासकर जब से इंटक में आपसी कलह के बाद 3-3 विभिन्न गुटों में बंटने के बाद एचएमएस ने श्रमिक संगठन की आपसी स्पर्धा में खुद को अव्वल बनाए हुए हैं.वेकोलि सह कोल् इंडिया प्रबंधन भी इस संगठन के सिफारिशों को तरजीह दे रही हैं.

Advertisement