नागपूर: दि. 07 मार्च 2023 को विदर्भ के व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर आॅफ काॅमर्स ने छब्स्ज् द्वारा नियुक्त प्रशासक श्री यु.सी. नाहटाजी की अनुमति से चेंबर के कार्यक्रम के आयोजक श्री उमेश पटेल के आव्हान पर बड़ी मात्रा में व्यापारियों ने प्रस्तावित चेंबर भवन के प्रांगण में उपस्थित होकर शाम 5.00 बजे होली दहन व मिलन का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया।
कार्यक्रम के आयोजक श्री उमेश पटेल के निवेदन पर चेंबर के पुर्व अध्यक्ष श्री दिपेनजी अग्रवाल के साथ श्री रमेशकुमार मंत्री, श्री गोविंदलालजी सारडा, श्री श्रीगोपालजी सोनी, श्री रजनीकांतजी गरिबा, श्री मुरलीजी सुरजन, श्री निलेशजी सुचक, प्च्च् श्री हेमंत गांधी ने मिलकर चेंबर में हो रहे आर्थिक घोटालांे, अनियमितताओं, असंवैधानिक व मनमानी कार्यप्रणाली की होली का दहन किया।
कार्यक्रम के आयोजक श्री उमेश पटेल ने चेंबर की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित सभी पुर्व अध्यक्षों को होली पर्व की बधाई दी एवं कहा कि हम इस शुभ अवसर पर ईश्वर से प्रार्थना करते है कि जल्द से जल्द चेंबर में चल रही अनियमितताएं समाप्त होकर तथा चेंबर अपने पुराने गौरव को पुनः प्राप्त करें तथा सही मायने में व्यापारियों की आवाज बनकर चेंबर व्यापारी समुदाय के हितार्थ कार्य करे।
इस अवसर पर प्रमुखता से चेंबर के सदस्य सर्वश्री – संजय के. अग्रवाल, फारूकभाई अकबानी, शब्बार शाकिर, राजवंतपाल सिंग तुली, दीपक अग्रवाल, हेमंत सारडा, मोहन चोईथानी, सुर्यकांत अग्रवाल, रामकिशोर काबरा, मनोज लटुरिया, संतोष काबारा, विजय चांडक, मनु सोनी, राजेश लखोटिया, राजु माखीजा, संजय नबिरा, कमलेश समर्थ, अशोक वाघवानी, सदस्य व प्रिटिंग व इलेक्ट्रानिक मीडिया से पत्रकार बंधु बड़ी मात्रा में उपस्थित थे।
उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा कार्यक्रम आयोजक श्री उमेश पटेल ने दी।