नागपुर– कोरोना संक्रमण के बीच शहर में लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में आनेवाला त्यौहार होली भी शायद लोग नही मना पाएंगे. लॉकडाउन के कारण इतवारी का होली का मार्केट पूरी तरह से बंद है. जबकि होली से पहले इस समय यहां काफी भीड़ रहती है. सैकड़ो ग्राहक यहां अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ ख़रीददारी करने आते है.
लेकिन अब यह बिल्कुल सुनसान है.कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इस बार शायद ही होली का सामान बेचनेवाले ग्राहक ढूंढ पाएंगे
शहर के नागरिक इस समय भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करेंगे, जिसके चलते इस बार रंग में भंग मिल सकता है. इससे दुकानदारों के साथ साथ नागरिक भी इस बार होली से महरूम रहेंगे.