नागपुर : श्री. दिगंबर जैन युवक मंडल सैतवाल और महिला शाखा द्वारा अविनाश शहाकार के अयोध्यानगर स्थित निवास स्थान पर होली मिलन समारोह संपन्न हुआ. श्री दिगंबर जैन युवक मंडल के कार्यवाह प्रशांत भुसारी ने होली का महत्व व होली पर पर्यावरण का बचाव इस विषयपर जानकारी दी.
हास्य व्यंग कवि प्रा.. आदेश जैन बरया, हास्य कवी मनोज बंड, पं. रमेश उबाले* ने हास्य व्यंग प्रस्तुत कर श्रोताओं को खूब मनोरंजन किया. इस अवसर पर राजेश जैन, हरीभाऊ जैन ने भी होली पर कविता प्रस्तुत की. शायर प्रकाश भुसारी, व एडवोकेट शरद भुसारी होली के गीतों की प्रस्तुति की. डॉ.नरेंद्र भुसारी, प्रकाश मारवडकर, राजेन्द्र जैन ने गीत प्रस्तुत किये. सभी प्रमुख अतिथियों का स्वागत और सत्कार श्री दिगंबर जैन युवक मंडल के सदस्य एडवोकेट विकास श्रावणे, संतोषदा सावलकर, अविनाश शहाकार, प्रमोद भागवतकर, किशोर महात्मे, राजेश जैन, किरण मसालकर द्वारा किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रशांत भुसारी और मनोज बंड ने
आभार प्रदर्शन श्री दिगंबर जैन युवक मंडल के अध्यक्ष विनय सावलकर ने किया कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिती जगदीश गिल्लरकर, राजू महात्मे, सुनील नखाते, मधुकर नखाते , सुनील भुसारी, नरेश जी मचाले, महेंद्र आगरकर उमेश फुलंबरकर नितिन रोहणे विनोद उबाले , यतींद्र थेरे व इस अवसर पर जैन समाज की सभी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री दिगंबर जैन युवक मंडल की महिला शाखा की अध्यक्षता सौ. प्रतिभा नखाते, सौ.भारती उबाले ,सौ.मायाताई सावलकर , सौ.जयश्री भुसारी ,सौ.मनीषा सावलकर, सौ. स्मिता महात्में ,सौ स्मिता श्रावणे, सौ.वर्षा महात्में ,सौ. मृदुला जैन ,सौ. वीणा जव्हेरी, सौ. अर्चना शहाकार, वैशाली मानेकर ,सौ. मनीषा रोहणे, सौ. नीता भुसारी, संध्या काले, संपूर्ण कार्यकारिणी व दिगंबर जैन युवक मंडल के पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा*