Published On : Thu, Sep 27th, 2018

ग्रामपंचायत चुनाव – गड़करी के घर, बावनकुले के विधानसभा क्षेत्र में हारी बीजेपी

Advertisement

Elections

नागपुर: गुरुवार को नागपुर जिले की 374 ग्राम पंचायतो के चुनाव हुए। इन चुनावो में कांग्रेस की जनता के बीच घर वापसी हुई। बीजेपी को केंद्रीय मंत्री नितिन गाड़करी और पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के विधानसभा क्षेत्र में ही शर्मनाक हार का स्वाद चखना पड़ा। गड़करी के पैतृक गाँव धापेवाड़ा में कांग्रेस पैनल के 16 जबकि बीजेपी का प्रत्याशी जीत पाया कुछ ऐसा ही हाल बतौर सांसद गोद लिए पांचगाँव गाँव का भी रहा यहाँ बीजेपी हार गई जबकि कांग्रेस की उषा ठाकरे ने सरपंच पद का चुनाव जीत लिया। जिले की सभी एक विधानसभा सीट कलमेश्वर को छोड़कर सभी बीजेपी के पास है। कलमेश्वर से कांग्रेस विधायक सुनील केदार ने गड़करी को उनके घर में हारने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था।

राज्य के ऊर्जा मंत्री और जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के विधानसभा क्षेत्र कामठी में 11 ग्रामपंचायतो में से 7 पर कांग्रेस जबकि 4 पर बीजेपी चुनाव जीतने में सफल रही। चुनाव परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस विधायक सुनील केदार ने कहाँ है कि जनता ने बीजेपी के झूठे वादे का सबक सिखाया है। वही बीजेपी के कब्जे वाली काटोल विधानसभा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में अधिकतर कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रत्याशी विजयी हुए है। चुनाव में लगभग 80.27 फीसदी मतदान हुआ।

Gold Rate
19 April 2025
Gold 24 KT 95,800 /-
Gold 22 KT 89,100 /-
Silver / Kg - 96,300 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement