Advertisement
मूल (चंद्रपुर)। मूल की बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा में कार्यरत श्रीमती विमल गुरनुले को 23 वर्ष की प्रदीर्घ कार्यकाल के बाद सेवानिवृत्ति के अवसर पर बैंक के शाखा प्रबंधक वसंत नाईक के हाथों शॉल-श्रीफल व उपहार देकर ससम्मान विदाई दी गई. बहुत ही संयमशील व गर्वरहित व्यक्तित्व की धनी श्रीमती विमल को विदाई देते वक्त बैंक के उपप्रबंधक धीरज लाकड़े, कैशियर मनोहर आत्राम, सतीश येनप्रेड्डीवार, नलूरवार, दत्परी यादव निमजे के साथ बैंक के तमाम कर्मचारी मौजूद थे.