Published On : Tue, Nov 2nd, 2021
By Nagpur Today Nagpur News

कोरोना काल में बेहतरीन कार्य करनेवाले सम्मानित

Advertisement

नागपुर: जिला विधि सेवा प्राधिकरण व युवा करियर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में नवीनचंद्र रेड्डी ने कहा कि कोरोना काल में जिन लोगों के ऊपर से माता-पिता का साया हट गया था. उनके लिए जिला विधि सेवा प्राधिकरण व युवा करियर ने मिलकर जो उपक्रम हाथ में लिया, वह समाज के सामने सकारात्मक परिणाम सामने ला रहा हे. स्व. बाबूजी अरुण लक्ष्मणराव थूल के प्रथम स्मृति दिवसर के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकें वितरित की गई. इसमें नर्सरी से ग्रेजुएशन के कुल चालीस विद्यार्थी व 10 विद्यार्थी गंगा जमुना से शेल्टर होम में रह रहे थे, उन्हें पुस्तकें बांटी गई. कोरोना काल में नि-स्वार्थ भावना से कार्य करनेवाले डॉक्टर का कोविड योद्धा के रूप में सत्कार किया गया.

सत्कार मूर्ति डॉ.संदीप शिंदे, डॉ.कुश झुनझुनवाला, डॉ.प्रसन्ना मून, डॉ.शीतल उमरे, डॉ.समीक्षा मून को सम्मानचिह्न वितरित किया गया. धरमपेठ निवासी पीयुष मडके को लोकसेवा आयोगकी परीक्षा में देश में 723 वी रैंक आने पर उन्हें भी सम्मानित किया गया.

Gold Rate
21 April 2025
Gold 24 KT 96700 /-
Gold 22 KT 89,900 /-
Silver / Kg - 96,800 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने सभी विद्यार्थियों को हिम्मत हारे बिना शिक्षा लेने का आह्वान किया. पूर्व न्यायाधीश सी.एल.थूल ने कहा कि सरकार द्बारा कोरोना काल में माता-पिता गंवानेवाले बच्चों को 5 लाख तथा सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार 50 हजार रुपए की मदद जल्द पहुंचाने और योजना की जानकारी सभी तक पहुंचाने का आह्वान किया.

न्या.देशमुख ने कहा कि पालक गंवाने वाले बच्चों को जिला विधि प्राधिकरण मुफ्त न्यायिक सुविधा उपलब्ध करा रहा है. जिला महिला व बाल कल्याण के निरीक्षक पठान, मोनाल थूल, न्या. सी.एल.थूल अध्यक्ष, अनुसूचित जाति व जमाति आयोग, अमितेश कुमार पुलिस आयुक्त, न्या.अभिजीत देशमुख सचिव, जिला विधि सेवा प्राधिकरण, नवीनचंद्र रेड्डी अपर पुलिस आयुक्त अनूप कुमरे अधीक्षक, नागपुर मध्यवर्ती कारागृह, डॉ.सिद्धार्थ गायकवाड प्रादेशीक उपायुक्त समाजकल्याण, थोरात अध्यक्ष बालकल्याण समिति , पठान निरीक्षक जिला महिला व बाल कल्याण, नितिन गजभिये सचिव, अहिल्याबाई होलकर शिक्षण संस्था व आयोजक मोनाल थूल आदि उपस्थित थे

संचालन बादलराज श्रीरामे ने किया. आभार नितिन गजभिये ने माना.

Advertisement
Advertisement