अमरावती। दर्यापुर के मोमिनपुरा में मौलाना आजाद हाल में अमरावती शहर एमआइएम कार्यकारणी का भव्य सत्कार किया गया.एमआइएम के शहराध्यक्ष अ.नाजीम की अगुवाई में डा.बशीर पटेल, फयाज नवाब, हाजी अकबर तथा अशपाक खान का सत्कार किया. अ.नाजीम ने बताया कि विस चुनाव में राज्य में एमआइएम की ओर से 24 सीटों पर चुनाव लड़ा, जिसमें से 6 सीटों पर गैर मुस्लिम भाईयों ने चुनाव लड़ा. एमआइएम सेक्युलर पार्टी है. सभी समाज के लोगों का इस पार्टी में स्वागत है.
किसी भी समस्या को हल करने में हर पर जनता के साथ है. इस समय कार्यकारणी के खालीद पटेल, शाहजाद खान, डा.मतीन खान, अतीक नवाब, हिदायत खान, सै.इर्शाद अली, नाजीम सुफी, अफजल खान, मो.इकबाल, रिजवान खान, उस्मान खान, राशीद अथर, अ.राजीक, एजाज काजी मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने नासिर अहमद, इब्राहीम शा, इश्तेहाक अहमद, जकी अहमद, साबीर शाह, सै.रियाज, मुमताज कुरैशी, जावेद शाह, मतीन खान, फैजल खान, अजहर हुसैन, मो.राशीद, अजीमोद्दीन ने प्रयास किया.
फोटो. एमआइएम