Published On : Tue, Jan 14th, 2020

Video : म्हालगी नगर चौक में भीषण सड़क दुर्घटना, 2 की मौत, 5 जख्मी

Advertisement

नागपुर: म्हालगी नगर चौक में सुबह भीषण दुर्घटना हुई है। जिसमें ट्रक ने बोलेरो पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। घटना मंगलवार सुबह 7 बजे की है। मृतकों में मध्यप्रदेश के ढाभा में रहनेवाले 25 वर्ष के राहुल बंसी बंजारा, और परपड़ा के भैरूलाल कारूलाल गौड़ बताएं जा रहे है। इसमें गंभीर रूप से जख्मी जो है उनके नाम मध्यप्रदेश के ही खरड़ावड़ा के रहनेवाले जगदीश दुर्गा बंजारा है. तो अन्य जख्मियों में फकीरा बाबूखान, गोपाल चेतान सिंह, बबलू बंजारा, विनोद मानगु बंजारा, जगदीश बंसी चावड़ा, अनिल जगदीश गौड़, तेजराम सब्बा बंजारा, जगदीश तेजराम बंजारा और नरसिंह कनीराम गराशा है। यह सभी मध्यप्रदेश के रहनेवाले है। इनमे मृतकों की और जख्मियों की उम्र लगभग 25, 24 और 22 ही है. जबकि इनमें से केवल एक जख्मी जो है उनकी उम्र ही 65 वर्ष है।

जानकारी के अनुसार बोलेरो के वाहनचालक फ़क़ीर बाबूखान परसोड़ी खापरी नाका से जाते हुए म्हालगी नगर चौक में तुकाराम महाराज चौक में हुडकेश्वर की तरफ जानेवाले 10 पहिया टिप्पर ने बोलेरो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि जिसके कारण कई लोगों की मौत हो गई तो कई गंभीर रूप से जख्मी हुए।

Gold Rate
Thursday 09 Jan. 2025
Gold 24 KT 77,900 /-
Gold 22 KT 72,500 /-
Silver / Kg 90,600 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

Advertisement