नागपुर : नववर्ष के जश्न को लेकर राज्य सराकर ने जश्न मानाने वालों को सौगात दी है राज्य के सभी लाइसेंस-धारी होटल, बार और रेस्टॉरेंट रविवार तड़के 5 बजे तक शुरू रखे जाने की छूट दी गई है. जो नया वर्ष मानाने वालों के लिए किसी सौगात से काम नहीं।
राज्य में नववर्ष का स्वागत बड़े उत्साह से मनाया जाता है, जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था भी चाकचौबंद रखी जाती है। इसी के मद्देनजर इंडियन होटल और रेस्टॉरेंट असोसिएशन द्वारा प्रशासन से मांग की गई थी कि तड़के 5 बजे तक होटल और रेस्टॉरेंट शुरू रखने की इजाजत दी जाए। उनके आवेदन पर अनुमति देते हुए पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि अगर किसी बार या रेस्टॉरेंट में कोई अनुचित घटना घटती है तो उसकी जिम्मेदारी उस होटल, बार या रेस्टॉरेंट के मालिक की होगी।