वर्धा। महाराष्ट्र राज्य के सामाजिक न्याय व विशेष सहाय विभाग समाज कल्याण आयुक्तालय और जादू-टोना विरोधी कानून जनजागृति, प्रचार व प्रसार कार्यक्रम संचालन समिति के संयुक्त तत्वावधान में कायदा अंमलबजावणी समिति के राज्य सह अध्यक्ष और अ.भा. अंधश्रद्धा निर्मूलन सतिति के संस्थापक संगठक प्रा. श्याम मानव का ‘वैज्ञानिक दृष्टिकोण, जादू-टोना विरोधी कायदा आणि चमत्कार, नरबळी, भूत, मंत्रतंत्र किती खरे, किती खोटे? विषय पर सोमवार, 24 को 6.30 बजे स्थानीय अनेकांत स्वाध्याय मंदिर के सभागृह में जाहिर व्याख्यान आयोजित है. यह कानून किन घटनाओं पर लागू होगा तथा कानून से क्या सजा हो सकती है, इस पर वे सम्पूर्ण व्याख्यान देंगे. इसमें भारी संख्या में उपस्थित होकर विषय-वस्तु की गहराई को समझने की अपील समिति ने की है
Published On :
Mon, Nov 24th, 2014
By Nagpur Today