Published On : Wed, Sep 21st, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

मानव सेवा ही माधव सेवा है:सदानंद महाराज

– वर्धमान नगर में श्रीमद्भागवत कथा आरंभ

नागपुर: तुम सेवा से आओगे पार, मानव सेवा ही माधव सेवा है। यदि हम किसी जरूरतमंद गरीब अथवा असहाय की सेवा करते हैं तो वह सेवा भगवान की सेवा ही होती है। इसलिए माधव सेवा के पहले मानव सेवा करना ज्यादा महत्वपूर्ण है। उक्त आशय का उद्बोधन वर्धमान नगर के राधाकृष्ण मंदिर हॉल में श्री कृष्ण प्रणामी परिवार की ओर से 4 दिवसीय भागवत कथा के आरंभ दिवस पर सदानंद महाराज ने कहे।

Gold Rate
Saturday 01 Feb. 2025
Gold 24 KT 82,700 /-
Gold 22 KT 76,900 /-
Silver / Kg 94,100 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

महाराज श्री ने आगे कहा कि भागवत कथा का आयोजन करने तथा सुनने के अनेक लाभ हैं। इसे आयोजित कराने तथा सुनने वाले व्यक्तियों-परिवारों के पितरों को शांति और मुक्ति मिलती है। इसे सुनने के क्रम में आत्मिक ज्ञान की प्राप्ति करते हुए आप सांसारिक दुखों से निकल पाते हैं। मनोकामना पूर्ति होती है।

आज कथा के मुख्य यजमान गिरधारी लाल अग्रवाल परिवार थे। सफलता के लिए कैलाशचंद अग्रवाल, हजारीलाल अग्रवाल, दिनेश गुप्ता, दिनेश गोयल, नाथूलाल अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अनिल गुप्ता, शंकर अग्रवाल, सज्जन अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, संजय गोयल, पुरुषोत्तम मंडविया, सत्यनारायण अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, मयूर ठक्कर, संजय मालपानी, पवन अग्रवाल, सत्यनारायण गोयल, अनंत अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, योगेश मित्तल, शंकर बोकडे, संजय अग्रवाल, महिला समिति की अनुसुया अग्रवाल, कलावती अग्रवाल, विमला गाडोडिया, भगवती अग्रवाल, राममूर्ति गुप्ता, मधु अग्रवाल, मिनू अग्रवाल, दीपा गोयल, कुंदा बावणे, शोभा संबारे, निर्मला आर . अग्रवाल, पुष्पा आर . अग्रवाल, ज्योत्सना ठक्कर, उषा मालपानी, लक्ष्मी शंकर अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, शितल अग्रवाल, निकिता अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, प्रमिला मंडविया, निर्मला के . अग्रवाल, इंदु एस . अग्रवाल, कमला गोयल, शारदा एस . अग्रवाल, सावित्री अग्रवाल, अनिता जिंदल, संतोष अग्रवाल, सपना जिंदल, मंजु गुप्ता, स्नेहल गोयल, सुनिता अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, गीता शर्मा, सुधा अग्रवाल, ममता अग्रवाल ने प्रयास किया।

Advertisement