नागपुर: म्यंमार में कुछ दिनों से रोहिंग्या मुसलमानों पर बड़े पैमाने पर अत्याचार शुरू है. सैकड़ो की तादाद में वहांपर रोहिंग्या मुसलमानों का कत्लेआम किया जा रहा है. जिसके कारण यह लोग भारत और बांग्लादेश में पलायन करने पर मजबूर हो चुके हैं. इन पर हो रहे अत्याचारों को लेकर संयुक्त राष्ट्र संघ भी चिंता जता चुका है. देश में भी कई शहरों में म्यांमार की प्रधानमंत्री आंग सान सुकि के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है.
शहर के संविधान चौक में भी माइनॉरिटीज डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से रोहिंग्या मुसलमानों के साथ हो रही हिंसा को लेकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद थे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जिस तरह से एक कौम को लेकर म्यांमार में हिंसा की जा रही है वह सरासर गलत है. छोटे छोटे बच्चों के साथ ही महिलाओं को भी मारा जा रहा है. लेकिन म्यांमार की सरकार रोहिंग्या मुसलमानों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है.