नागपुर: एक पति-पत्नी के बीच मामूली सी बात को लेकर हुआ घरेलू इस हद तक बढ़ गया कि यह पत्नी के लिए जानलेवा साबित हुआ। जरीपटका थाना अंतर्गत एक विवाद के दौरान गुस्साए पति ने हतौड़ा और घातक शस्त्र से हमला करके अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मृतक महिला का नाम पूनम गजभिये बताया जा रहा है।
जरीपटका पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर उसके पति की तलाश शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार धम्मदीप ज्योति नगर, मलका कॉलनी समता नगर निवासी आरोपी राकेश गजभिये का उसके पत्नी के साथ काफी दिनों से घरेलू विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि राकेश की पत्नी पूनम ज्यादातर मायके में रहती थी और यह बात राकेश को नगवार गुजरती थी। इसी बात को लेकर उनके बीच हमेशा कहासुनी होती रहती थी।
सूत्र बताते हैं कि पूनम अपने पति राकेश को बिना बताए ही घर से चली गई थी। मंगलवार रात जब वह घर लौटी तब उन दोनों के बीच विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि राकेश तैश में आ गया और उसने धारदार शस्त्र और हतौड़े से पूनम पर हमला कर दिया। पूनम की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद से राकेश फरार है।
बुधवार सुबह घटना के बारे में पता चलने पर जरीपटका के थानेदार उत्तम मुलक अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए शासकीय हस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
डेढ़ साल के नन्हे से छिना मां का आंचल!
सूत्रों के नुसार पूनम और राकेश को डेढ़ साल का बेटा है। चर्चा है की पूनम अपने बेटे पर भी ज्यादा ध्यान नहीं दे पाती थी। घरेलू विवाद के चलते वह परेशान रहती थी। पूनम की मौत के बाद उसका बेटा माँ के प्यार से वंचित हो गया।