नागपुर, आज सबेरे जब जानकारी मिली कि हैदराबाद पुलिस ने आठ दिन पहले हुए रेप के चारों अभियुक्तों को एनकाउंटर में शुक्रवार तड़के मार दिया है. शहर के विभिन धार्मिक सामाजिक व्यापारिक जगत से जुड़े प्रताप मोटवानी ने कहा कि दबंग हैदराबाद पुलिस ने जो कारवाही की है बेहद स्वागत योग्य है।
ये एनकाउंटर उसी जगह हुआ, जहां अभियुक्तों ने रेप के बाद पीड़िता को ज़िंदा जलाया था.।।मोटवानी ने कहा कि बलात्कारियों को जिस तरह दुबई में सजा का प्रावधान है वैसा ही प्रावधान अगर देश मे हो जाये तो किसी की मजाल नही होंगी कि वह किसी लड़की की तरफ आंख उठा कर देखे भी।
बलात्कारियों को चौराहे पर फांसी की सजा देनी चाहिए।।और घटना होने पर तीन माह के अंदर फास्टट्रैक कोर्ट में निर्णय होकर सजा मिल जानी चाहिए।। अभियुक्तों के एनकाउंटर की चर्चा पूरे देश में हो रही है.
सोशल मीडिया पर ज़्यादातर लोग अभियुक्तों के एनकाउंटर पर खुशी ज़ाहिर कर रहे हैं. पूरे देश में महिलाओं सहित सभी नागरिकों में खुशी व्याप्त है।।मोटवानी ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है जब देश मे पहिली बार किसी पीड़िता को इतना जल्दी और सही न्याय मिला है
प्रताप मोटवानी।