स्वातंत्रता दिन पर नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय में नागपुर महानगर संघचालक राजेश लोया ने सुबह 8 बजे ध्वजारोहण किया. इस दौरान बड़ी संख्या में संघ के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे.
देश में हर जगह स्वातंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया. इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्यालय में भी स्वातंत्रता दिन मनाया गया. इसके उपरांत सीआईएसएफ और पुलिस दल के पथक ने सलामी दी. इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया.