Advertisement
यूपी के प्रयागराज में एयरफोर्स के एक अधिकारी ने खुदकुशी कर ली है. सेंट्रल एयर कमांड में तैनात विंग कमांडर अरविंद सिन्हा ने डबल बैरल बंदूक से खुद को गोली मार ली.
यह घटना सुबह आठ बजे के करीब उनके एयरफोर्स कॉलोनी में मिले सरकारी आवास में हुई.सेंट्रल एयर कमांड में पीआरओ के पद तैनात अरविंद सिन्हा ने पैर में बंदूक फंसाकर गर्दन में गोली मारी.
इस रेंज में वह डिफेंस के तीनों विंग के पीआरओ थे.बिहार के रहने वाले 44 वर्षीय अरविंद सिन्हा के खुदकुशी की वजह साफ नहीं हो सकी है. खुदकुशी के पहले उन्होंने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा. पारिवारिक वजहों से खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है.