-अध्यक्ष चुनाव से पहले शशि थरूर ने की खड़गे की आलोचना,कहा कोई बदलाव नहीं ला पाएंगे,वर्त्तमान व्यवस्था जस के तस रहेंगी
नागपुर – कांग्रेस का अध्यक्ष कौन होगा ? सबकी उत्सुकता पुरे शबाब पर पहुंच चुकी है। अध्यक्ष चुनाव में शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच सीधा मुकाबला है। खड़गे को मिल रहे समर्थन को देखते हुए लगभग तय है कि वह नए अध्यक्ष होंगे. इस बीच शशि थरूर ने बड़ा बयान दिया है. शशि थरूर ने दावा किया है कि अगर वह पार्टी अध्यक्ष बनते हैं तो कार्यकर्ताओं की उम्मीदों के मुताबिक बदलाव लाएंगे.
थरूर ने कहा, “न हम दुश्मन हैं और न ही यह युद्ध है।” यह पार्टी के भविष्य के लिए चुनाव है। खड़गे पार्टी के शीर्ष तीन नेताओं में शामिल हैं,उनके जैसे नेता पार्टी में कोई बदलाव नहीं ला पाएंगे.मौजूदा व्यवस्था कायम रहेगी और मैं कार्यकर्ताओं की अपेक्षा के अनुरूप बदलाव ला सकता हूं।”
उन्होंने कहा है कि खड़गे उम्मीद के मुताबिक पार्टी में कोई बदलाव नहीं लाएंगे. थरूर ने यह भी कहा है कि भविष्य में भी यही व्यवस्था कायम रखी जाएगी। जैसा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नाम वापस ले लिया और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री केएन त्रिपाठी की उम्मीदवारी खारिज कर दी गई,अब लड़ाई शशि थरूर और खड़गे के बीच होगी।
दूसरी ओर,राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,जो राज्य में राजनीतिक तनाव के कारण चुनाव से हट गए थे,ने मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना समर्थन दिया है।
इससे पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्पष्ट किया कि वह किसी का विरोध करने के लिए नहीं, बल्कि पार्टी को मजबूत करने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अनुरोध पर ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी का आवेदन वापस लेने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है.उम्मीदवारों की अंतिम सूची 8 अक्टूबर को शाम 5 बजे जारी की जाएगी. निर्विरोध चुनाव नहीं होने पर 17 अक्टूबर को मतदान और 19 अक्टूबर को मतगणना होगी। उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे।